Top 4 Insurance stocks | Best insurance stockes to invest 2024, 2025, 2030

दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक के बारे में ताकि आने वाले समय में आप एक बेहतर रिटर्न ले सकें क्योंकिइंश्योरेंस क्षेत्र के कुछ स्टॉकमें पिछले कुछ समय में बहुत ही जबरदस्त रिटर्न अपने निवेशकों तक पहुंचा हैइस क्षेत्र में गवर्नमेंट भी बहुत अपना सहयोग प्रदान करती हैऔर आने वाले समय में इंश्योरेंस सेक्टर बहुत ही बेहतर कार्य कर सकता है क्योंकि कुछ अनाउंसमेंट के बाद इस क्षेत्र के शेयर में लोगों ने जबर्दस्त उछाल भी देखा है और इसमें आने वाले समय में बेहतर ग्रोथ की संभावना बनी हुई है, इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आने वाले बेहतर निवेश में आपके सहयोग कर सकता है इसी प्रकार हम कुछ stock की बात करेंगे जिसमें आपको आने वाले बेहतर रिटर्न बनने की संभावना बनी हुई है।

हमने आपको जो इंश्योरेंस स्टॉक आपको बताए हैंइसकी कुछ जानकारियां जो आपके काम आ सकती है निवेश करने से पहले आप इसको ध्यान में रखें ताकि आपको आने वाले निवेश से मुनाफा बेहतर तरीके से मिल सके यह चार स्ट्रोक आपके लिए बेहतर रिटर्न के लिए बेहतर बन सकते हैं क्योंकि हाल ही में कई देशों के साथ प्रधानमंत्री इंश्योरेंस सेक्टर पर ध्यान देने के लिए भी बढ़ावा दिया है।

टॉप 4 इंश्योरेंस स्टॉक | Best insurance stock to invest

  1. Bajaj finserve  बजाज फिनसर्व 

2. Hdfc life एचडीएफसी लाइफ

3. Sbi life एसबीआई लाइफ

4. Icic lombard  आईसीआईसीआई लोंबार्ड शेयर

1. Bajaj finserve  बजाज फिनसर्व 

बजाज फिनसर्व  की स्थापना 30 अप्रैल 2007 में हुआ था कंपनी का मुख्यालय पुणे में है कंपनी इंश्योरेंस के क्षेत्र में बहुत ही बेहतर कार्य कर रही है और प्रधानमंत्री के सहयोग से बेहतर आने वाले समय में इंश्योरेंस सेक्टर में एक बहुत अच्छा खासा तेजी आने की संभावना बनी हुई है कंपनी के स्टॉक ने कम समय में बहुत ही बेहतर मुनाफा पहुंचा है सन 2000 से अब तक कंपनी के Share  ने 1110% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा है वर्तमान में share  की कीमत 1530 रुपए है 2030 तक स्टॉक की कीमत एक बेहतर स्तर पर जा सकता है।

2. Hdfc life एचडीएफसी लाइफ

एचडीएफसी लाइफ की स्थापना सन 2000 में हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई में है, कंपनी के शेयर में बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रहा है, पिछले 5 साल में स्टॉक में 70% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिला है , हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर का यह स्टॉक आपको आने वाले समय में बेहतर रिटर्न देने के लिए तैयार है क्योंकि गिने चुने कुछ ही share  हैं जिनमें आप बेहतर रिटर्न लेने कीकोशिश कर सकते हैं 5 साल पहले एक स्टॉक की कीमत 366 रुपए के आसपास था वर्तमान में एक शेर की कीमत 625 रुपए है यह सही समय हो सकता है इसमें निवेश करने काक्योंकि इंश्योरेंस सेक्टर का यह शेर बेहतर मजबूती के साथ रिटर्न दे रहा है।

3. Sbi life एसबीआई लाइफ

एसबीआई लाइफ की स्थापना मार्च 2021 में हुआ था, यह इंश्योरेंस सेक्टर का बहुत ही बहुत ही प्रसिद्ध नाम है इसमें लोग बेहतर तरीके से निवेश करे हुए हैं और बहुत बेहतर तरीके से इसमें होल्डिंग बनी हुई है, भारत में एसबीआई इंश्योरेंस पर भी बहुत लोगों ने निवेश कर हुआ है इसकी कीमत में पिछले 5 सालों में 128% से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जोकि एक बेहतर रिटर्नहै जिन्होंने भी निवेश कर था उनको एक बेहतर रिटर्न मिला है मगर इस क्षेत्र में और भी कार्य प्रगति परहै जिसके कारण आने वाले समय में शेयर मे अच्छा उछलने की संभावना बनी हुई है वर्तमान में स्टॉक की कीमत 1275 रुपए है वर्तमान में इसमें निवेश करने का बेहतर समय है।

Read more Top 5 EV stocks

4. Icic lombard  आईसीआईसीआई लोंबार्ड शेयर

Icic lombard  आईसीआईसीआई लोंबार्ड की स्थापना 2001 में हुई थी , यह एक बहुत ही बेहतर और मजबूत स्टॉक  है इसमें अगर आप निवेश करते हैं, तो आने वाले समय में संभावना है कि आपको बेहतर रिटर्न मिल सकता है पिछले 5 सालों में share  की कीमत में 68% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा है, इंश्योरेंस सेक्टर अभी बहुत हीबेहतर स्थिति में है जिसके कारण इसकी share  में आने वाले समय में और भी बेहतर रिटर्न बनने कीसंभावना है, कंपनी में निवेशकों की संख्या बढ़ रही हैजिसके कारण कुछ समय में एक बेहतर ग्रोथ देखने को मिल सकता है जिसका सीधा असर निवेशकों को मिलेगा वर्तमान में share  की कीमत 1301 रुपए है।

 Maruti suzuki share in hindi

डिस्क्लेमर- शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है आप उतना ही निवेश करें जितना आप कोन से नहीं परेशान हो और अगर निवेश करना चाहते हैं तो किसी फाइनेंस सलाहकार की सलाह जरूर लें ताकिआपको नुकसान होने से बच सके शेयर मार्केट बहुत तेजी से बढ़ता और करता हुआ मार्केट है इसलिए पूरी जानकारी और अपने आधार पर भी जानकारी लेकर निवेश करना आपके लिए बेहतर हो सकता है।

Read more – Shree cement share price target 2023, 2025, 2030

Sylph technology share price target

इसे भी पढ़ें- Lux industries share in hindi

इसे भी पढ़ें- Microtek share in hindi

Leave a Comment