Top 5 Infrastructure sector stocks 2023, 2024, 2025, 2030

दोस्तों हम बात कर रहे हैं टॉप 5 इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर स्टॉक्स के बारे में  जिनमें आने वाले समय में बहुत ही बेहतरीन रिटर्न पहुंचाने की क्षमता है भारतीय सरकार में मोदी जी के भाषण में कई बार इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके कारण निवेशक बहुत ही बेहतर तरीके से इसमें निवेश कर रहे हैं पूरी दुनिया में जनसंख्या की माने तो भारत नंबर दो पर आता है और अब निवेशकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है जिसके कारण बहुत बेहतर निवेश आने वाले समय में करा जाने वाला है तो यह सेक्टर आपको बेहतरीन रिटर्न पहुंचाने की क्षमता रखता है तो हम इसी से जुड़े सेक्टर्स के कुछ शेयर के बारे में जानकारी लेंगे ताकि आप आने वाले समय में बेहतर रिटर्न ले सके इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको बेहतर जानकारी मिल सके और आप अपने आधार पर भी जानकारी जरूर लें ताकि आपको सुनिश्चित हो सके कि इसमें निवेश करना कितना बेहतर रह सकता है आने वाले समय में क्योंकि भारत एक प्रगतिशील देश है और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में बहुत ही बेहतर काम कर रहा है तो जानते हैं कुछ शेर के बारे में।

 टॉप 5 इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक 2023, 2025, 2030

  • Ircon international इरकॉन इंटरनेशनल
  • Larsen & toubro लार्सन एंड टूब्रो
  • Gmr airports inf जीएमआर एयरपोर्ट  इंफ्रास्ट्रक्चर
  • Irb infrastructure आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर
  • Rites ltd राइट्स लिमिटेड

1. Ircon international इरकॉन इंटरनेशनल

इरकॉन इंटरनेशनल शेयर में बहुत से लोग निवेश करने का मन बना रहे हैं क्योंकि इसमें बेहतर रिटर्न पहुंचाने की क्षमता बहुत अधिक है और इस क्षेत्र में यह बहुत ही बेहतर कार्य कर भी रहा है 2018 से लेकर 2023 तक शेयर की कीमत नहीं  244%  से ज्यादा का रिटर्न पहुंचाया है और इसकी कीमत बेहतर तरीके से  बढ़ रही है आने वाले समय में यह  शेयर एक बेहतर स्तर पर होगा वर्तमान में 1 शेयर की कीमत ₹143 है यही शेयर 2018 में ₹41 के आसपास था तब समझ सकते हैं कि कुछ ही समय में इसने कितना बेहतर रिटर्न पहुंचाया है आपने भी जितने भी निवेश  करा होता उतना आप बेहतर रिटर्न ले चुके होते हैं यह सही समय भी है इसमें निवेश करने का।

2. Larsen & toubro लार्सन एंड टूब्रो

 शेयर ने कुछ ही साल में बहुत ही जबरदस्त रिटर्न अपने निवेश को तक पहुंचाया है अब तक शेयर 15905 27% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा चुका है आप समझ सकते हैं कि अगर आपने इसमें निवेश करा होता तो आप अभी कितना मालामाल हो चुके हो तो यही कारण है कि लोग  शेयर मार्केट की तरफ जा रहे हैं ताकि बेहतर रिटर्न ले सके कंपनी की स्थापना 7 फरवरी 1946 में हुई थी वर्तमान में 1 शेयर की कीमत ₹2920 है यही शेयर की कीमत सन 2000 में मात्र ₹31 की थी यह अभी सही समय है इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में निवेश करने का।

3. Gmr airports inf जीएमआर एयरपोर्ट  इंफ्रास्ट्रक्चर

Gmr airports inf जीएमआर एयरपोर्ट  इंफ्रास्ट्रक्चर   शेयर भी इंफ्रास्ट्रक्चर की इंडस्ट्री में बहुत ही बेहतर स्तर पर आता है और इसमें लोग निवेश भी पसंद करना बहुत करते हैं  इसमें कुछ समय पहले तक बेहतर रिटर्न पहुंचाया था मगर मार्केट क्रैश होने के कारण इसकी कीमत में नमी है मगर यह अभी लगातार अपनी उत्तम स्तर को पार करने वाला है और आने वाले समय में बेहतर रिटर्न पहुंचा सकता है अब तक शेयर 170% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा चुका है 2006 से 2023 तक 2006 में शेयर की कीमत लगभग ₹22 के आसपास था अब इसकी कीमत पढ़कर ₹60 हो चुका है आने वाले समय में यह बहुत  बेहतर रिटर्न दे सकता है।

Top 4 IT Sector stocks

4. Irb infrastructure आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर

Irb infrastructure आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर भी इसी इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है और आने वाले बेहतर समय में यह बेहतर रिटर्न पहुंचाने की संभावना रखता है बहुत से लोग अब इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं तो साथ-साथ आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर  शेयर में भी निवेश कर रहे हैं 2018 से लेकर 2023 तक शेयर की कीमत 104% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा चुकी है 2018 में 1 शेयर की कीमत ₹15 के आसपास का अब इसकी कीमत ₹32 के आसपास है यह कम कीमत होने की वजह से आप बेहतर क्वांटिटी में से खरीद सकते हैंकंपनी की स्थापना 27 जुलाई  1998 में हुई थी अभी इसका मुख्यालय मुंबई में है।

Read more Top 5 EV stocks

5. Rites ltd राइट्स लिमिटेड

Rites ltd राइट्स लिमिटेड  शेयर में निवेश करने वाले लोगों ने भी बहुत बेहतर रिटर्न पिछले 5 सालों में कमाया है पिछले 5 सालों में शेयर की कीमत 166% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा चुकी है जो कि बहुत ही बेहतर रिटर्न है  2018 में 1 शेयर की कीमत लगभग ₹192 था अब इसकी कीमत बढ़ कर ₹514 से ज्यादा है कंपनी की स्थापना गुरुग्राम में हुई थी 1974 में यह सही समय हो सकता है क्योंकि गवर्नमेंट भी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में बेहतर सहयोग दे रही है तो संभावना है कि इस क्षेत्र में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना बनी हुई है।

 Maruti suzuki share in hindi

Read more – Shree cement share price target 2023, 2025, 2030

Sylph technology share price target

इसे भी पढ़ें- Lux industries share in hindi

इसे भी पढ़ें- Microtek share in hindi

 Waaree renewable share price target 2023, 2025, 2030

Leave a Comment