
हम बात कर रहे हैं हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशंस शेयर के बारे में यह एक बीपीओ और केपीओ क्षेत्र की कंपनी है और यह अपने क्षेत्र में काफी नामचीन कंपनी है बहुत से लोगों ने हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशन के शेयर लिए हुए हैं और जानना चाहते हैं कि आने वाले समय में यह कितना बेहतर रह सकता है निवेशक के लिए और क्या टारगेट हो सकते हैं आने वाले समय में पिछले कुछ समय से यह बेहतर रिटर्न दे रहा है वर्तमान में इसकी मार्केट कैपिटल वैल्यू- 7124रुपए हैं ।
Hinduja share price
हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशंस शेयर की कीमत वर्तमान में 1122 रुपए है जिन्होंने भी यह शेयर अपने पास रखे थे उनको पिछले 5 साल में 191 प्रतिशत तक का रिटर्न मिला है जो कि किसी भी निवेशक के लिए एक बेहतर मुनाफा है अगर यह इसी तरीके से रिटर्न देता है तो बहुत से निवेशक बेहतर रिटर्न के लिए हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशंस शेयर प्राइस में निवेश करना पसंद करेंगे यह सही समय हो सकता है शेयर के खरीदने का ।
Hinduja share price target 2025 in hindi | हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशन शेयर प्राइस टारगेट 2025
अगर बात करें 2025 तक शेयर की कीमत कितनी जा सकती है तो उसके लिए हमें पिछले कुछ वर्षों में उसको भी देखना जरूरी है तब जाकर आप जानकारी ले सकते हैं पिछले 1 साल में शेयर ने 2% से ज्यादा का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में लगभग 200% तक का रिटर्न दिया है यानी कि लंबे समय तक निवेश करने पर आपको बेहतर रिटर्न मिलता 2008 तक शेयर की कीमत लगभग ₹150 के आसपास थी और वर्तमान में शेयर की कीमत 1122 रुपए के आसपास अगर यह इसी तरीके से रिटर्न देता है तो 2025 तक शेयर की कीमत लगभग 1300 रुपए जा सकती है।
Hinduja share price target 2030 in hindi | हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशन शेयर प्राइस टारगेट 2030
हिंदूजा ग्लोबल सॉल्यूशंस शेयर 2030 तक बेहतर रिटर्न दे सकता है बेहतर रिटर्न मिलने का सबसे बेहतर तरीका की लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट रहेगा जिसमें आने वाले 2030 तक शेयर की कीमत बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और शेयर की कीमत 2030 तक 1700 रुपए के आसपास या इससे ज्यादा जा सकती है।
Read more- Maruti suzuki share in hindi
How to buy hinduja global share | हिंदूजा ग्लोबल शेयर कैसे खरीदें
अगर आप हिंदुजा ग्लोबल शेयर खरीदना चाहते हैं तो आपके पास डीमेट अकाउंट का होना जरूरी है तभी आप कोई भी शेयर में निवेश कर सकते हैं बेहतर होगा कि आप एंजल ब्रोकिंग एप्लीकेशन द्वारा इसमें निवेश कर सकते हैं आपको अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने के बाद आप निवेश या ट्रेड कर सकते हैं ।
Avas financiars share in hindi
इसे भी पढ़ें- Lux industries share in hindi
इसे भी पढ़ें- Microtek share in hindi