
एल्केम लैबोरेट्रीज शेयर प्राइस टारगेट , प्राइस, निवेश करना कितना बेहतर है.
दोस्तों हम बात कर रहे हैं एल्केम लैबोरेट्रीज कंपनी के बारे में जो कि एक भारतीय बहुराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल कंपनी है क्षेत्र की कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है यह कंपनी जेनेरिक और फॉर्मूलेशन तथा न्यूट्रिकल बनाती भी है और भेजती भी है बहुत से लोगों ने इस कंपनी के शेयर में निवेश किया है इसका प्रदर्शन पिछले साल थोड़ा मध्यम रहा मगर long-term के हिसाब से यह बहुत ही अच्छा साबित है जानते हैं इससे जुड़ी जानकारी और आने वाले समय में यह कितना रिटर्न दे सकता है क्या टारगेट रह सकते हैं कंपनी के इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Alkem laboratories share price
एल्केम लैबोरेट्रीज कंपनी की शेयर प्राइस की बात करी जाए तो वर्तमान में शेयर की कीमत ₹3427 है और पिछले 1 साल में इस शेयर में थोड़ी नमी देखने को मिली थी जो कि 2% घाटे में चली गई थी मगर पिछले 5 साल में 90% से ज्यादा का रिटर्न शेयर पहुंचा चुका है और long-term के हिसाब से बहुत ही बेहतर रिटर्न दे सकता है कंपनी का कार्य मैन्युफैक्चरिंग और वितरण का कार्य है और वह भी पूरे दुनिया भर में जिसके कारण बहुत से लोग इसमें निवेश करे हुए हैं।
एल्केम लैबोरेट्रीज लिमिटेड शेयर की कीमत की बात करेंगे कि आने वाले समय में क्या टारगेट रह सकते हैं शेयर के और कितना रिटर्न पहुंचा सकता है और इससे जुड़ी कुछ खबरों के बारे में जिसमें आपको बेहतर निवेश मिलने की संभावना है क्योंकि दुनिया भर में कार्य कर रहे हैं और इससे जुड़ी कुछ खबरें हैं जो आपके काम आ सकती हैं।
Read more- Maruti suzuki share in hindi
Alkem share price target 2023 in hindi
खबरों से जुड़ी जानकारी के मुताबिक कंपनी की आय प्रति स्टॉक 25.1 बताया है जिसकी कुल आय 25 B से ज्यादा है विशेषज्ञों के अनुसार सर्वे में था प्रति स्टॉक आए 26.30 होगा लगभग 26.30 B कुल आय पर जिसके कारण आने वाले समय में बेहतर निवेशकों के लिए भी रह सकता है क्योंकि पिछले 5 साल में 90% तक का रिटर्न शेयर ने पहुंचाया है 2023 में शेयर की कीमत लगभग 3700 रुपए के आसपास जा सकती है।
Alkem share price target 2025 in hindi
कुछ समय पहले खुद एल्केम लैबोरेट्रीज ने बताया था की ड्रग रेगुलेटरी एफडीए ने अमेरिका के सेंट लुइस में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निरीक्षण किया था जिसमें यह पता चला कि निरीक्षण के तीनों अवलोकन ओं के साथ फार्म 483 प्राप्त किया और कुछ मुख्य जानकारी के साथ खबर आई है कि कुछ समझो तो पर लगभग 25 करोड़ तक के समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं जो कि आने वाले समय में बेहतर टारगेट की तरफ इशारा करते हैं 2025 तक शेयर की कीमत लगभग ₹4200 के आसपास हो सकती है।
Avas financiars share in hindi
Alkem share price target 2030 in hindi
शेयर की कीमत में एक अच्छा खासा उछाल देखने को मिला है अगर कुछ समय पहले की भी बात करी जाए तो 2015 तक शेयर की कीमत लगभग 1500 रुपए के आसपास था जिसने लगातार ग्रोन पहुंचाया है और इसकी कीमत वर्तमान में अच्छा खासा ग्रोथ ले चुका है इसे यह मालूम चलता है कि long-term के हिसाब से यह बेहतर इन्वेस्ट है जो कि आने वाले 2030 तक शेयर की कीमत लगभग 5000 से ज्यादा जा सकती है।
इसे भी पढ़ें- Lux industries share in hindi
इसे भी पढ़ें- Microtek share in hindi