
हम बात कर रहे हैं ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर के बारे में जिसमें लगातार निवेशक नजर बनाए हुए हैं क्योंकि बहुत से निवेशकों को यह उम्मीद है कि आने वाले समय में यह और भी ज्यादा बेहतर रिटर्न पहुंचा सकता है कंपनी की स्थापना 2000 में हुई थी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर 2 मार्च को 521.90 रुपए पर बंद हुई थी इस दौरान लगभग 1100 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न पहुंचाया है कंपनी की मार्केट वैल्यू 4285 करोड़ रुपए है जानेंगे इससे जुड़ी कुछ खबरें के बारे में और आने वाले समय में यह कितना बेहतर रह सकता है निवेशकों के लिए इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरी तरह पढ़ लें जिससे कि यह आपको अंदाजा लग सके कि आने वाले समय में इसमें निवेश करना बेहतर है या नहीं।
Olectra greentech share price in hindi | ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर की कीमत वर्तमान में ₹521 है और इसकी कीमत में एक अच्छा उछाल देखने को भी मिल रहा है मगर कुछ समय से इसकी कीमत में गिरावट भी बनी हुई है पिछले 1 साल की बात करें तो 11% तक की गिरावट देखने को मिली है मगर लोंग टाइम इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर है पिछले 5 सालों में लगभग 165% तक का रिटर्न पहुंचा चुका है।
क्या ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra greentech )शेयर में निवेश करना बेहतर है ?
अगर आप ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आपको बहुत से जानकारी लेना जरूरी है ताकि आप यह जान सके कि इसमें निवेश करना बेहतर है या नहीं क्योंकि निवेशकों के लिए यह सबसे जरूरी होता है कि उसको बेहतर रिटर्न मिल सके अगर हम पिछले परफॉर्मेंस को देखें तो पिछले 5 सालों में लगभग 165% तक का रिटर्न पहुंचाया है ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर ने जो कि बहुत ही बेहतर है इसके शेयर में उतार-चढ़ाव लगातार बना रहता है पिछले 1 माह में 11% से ज्यादा का रिटर्न हो जा चुका है अगर यह इसी तरीके से बेहतर प्रदर्शन दिखाता है तो आने वाले समय में इसकी कीमत में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है तो जी हां यह आपके लिए एक अच्छा निवेश हो सकता है।
Olectra greentech 52 week high low | ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक 52 हफ्ते का हाई और लो
अगर हम बात करें ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में सबसे ज्यादा और 52 हफ्तों में सबसे कम कीमत कितना रहा है-
52 हफ्तों में सबसे ज्यादा -738.35
52 हफ्तों में सबसे कम -374.10
Olectra greentech share price target 2025 in hindi | ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस टारगेट 2025
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस टारगेट की बात करें तो आने वाले समय में यह आपको बेहतर रिटर्न पहुंचाने की क्षमता रखता है पिछले कुछ समय से कीमत में नमी देखने को मिल रही है मगर लॉन्ग टर्म के लिए यह आपके पास बेहतर निवेश हो सकता है पिछले 5 सालों में 165% तक का रिटर्न है पहुंचा चुका है कुछ खबरों के मुताबिक आने वाले समय में यह तो और भी ज्यादा रिटर्न दे सकता है इसकी कीमत लगभग ₹800 से ज्यादा तक गई है वर्तमान में शेयर की कीमत लगभग ₹521 के आसपास है अगर बात करें 2025 तक शेयर की कीमत ₹900 के आसपास जा सकती है।
Olectra greentech share price target 2030 in hindi | ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर प्राइस टारगेट 2030
2030 तक ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर की कीमत एक बेहतर उछाल के साथ बेहतर रिटर्न दे सकता है निवेशक 2 मार्च के आसपास एक बेहतर रिटर्न लिया था जो कि लगभग 1100% तक का था, और इसकी कीमत मैं भले ही कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है मगर खबरों के मुताबिक कुछ सहयोगी कंपनियां की तरफ से सकारात्मक खबरें आ रही है जिसके कारण आने वाले समय में इसकी कीमत में एक बेहतर उछाल देखने को मिल सकता है 2030 तक शेयर की कीमत लगभग 1500 रुपए के आसपास जा सकती है।
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक(Olectra greentech) शेयर कैसे खरीदें ?
अगर आप ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक शेयर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट का होना जरूरी है उसके बाद ही आप किसी भी शेयर में निवेश कर सकते हैं आपके पास विकल्प है एंजल वन ब्रोकिंग एप्लीकेशन यहां पर आपको डिमैट अकाउंट के लिए चार्ज नहीं देना होता है और दूसरा विकल्प है आपके पास grow एप्लीकेशन और भी विकल्प हो सकते हैं जिसमें आप निवेश कर सकते हैं मगर यह दो विकल्प आपके लिए बेहतर है।