
दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं नालको शेयर प्राइस के बारे में और इस कंपनी के बारे में कि आने वाले समय में यह कितना बेहतर हो सकता है और कितना बेहतर रहेगा और कितना रिटर्न पहुंचा सकता है सबसे पहले कंपनी की कुछ जानकारी आपको देते हैं कंपनी की स्थापना 7 जनवरी 1981 में हुई थी, इसका मुख्यालय भुवनेश्वर में है, यह एक गवर्नमेंट मेटल सेक्टर की कंपनियों में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है इसमें निवेशकों ने बहुत ही अच्छे मात्रा में निवेश करा हुआ है वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैपिटल 14472 करोड़ रुपए है।
हम जानेंगे आने वाले समय में यह कितना बेहतर रह सकता है निवेशकों के लिए –
NALCO Share price in hindi
आपको बता दें इसमें बहुत सी गिरावट देखने को मिली है पिछले 1 साल में लगभग 37% तक की गिरावट जो कि बहुत से लोगों को अच्छा खासा नुकसान भी हुआ है बड़े निवेश को को भी अच्छा सा नुकसान हुआ है मगर पिछले 5 साल में 3% तक का रिटर्न देखने को मिला है वर्तमान में 1 शेयर की कीमत लगभग 79.45 रुपए है और आने वाले समय में इसकी कीमत में बहुत बेहतरीन प्रदर्शन दिखा सकता है सन 2000 से लेकर अभी तक इसकी कीमत में 1165 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिला है।
NALCO Share price target 2023 | नालको शेयर प्राइस टारगेट 2023
आपको बता दें लंबे समय तक गिरावट देखने को मिला है जिसमें पिछले 1 साल में 37% तक की गिरावट देखने को मिली थी मगर अच्छी बात यह है कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि आप अब इसमें निवेश कर सकते हैं और यह आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है 2023 में और इसकी कीमत लगभग ₹150 के आसपास जाने की संभावना है वर्तमान में शेयर की कीमत लगभग ₹80 के आसपास है अगर एक्सपर्ट की माने नेशनल अल्युमिनियम लिमिटेड कंपनी(NALCO) बहुत ही बड़ी कंपनी है जिसमें भारत सरकार का भी पूरा सहयोग रहता है और यह अपने क्षेत्र में बहुत बेहतर काम कर सकता है।
NALCO Share price target 2024 in hindi | नालको शेयर प्राइस टारगेट 2024

खबरों के मुताबिक एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा है कि एल्युमीना और अल्मुनियम प्राइस आउटलुक व्यापार का मॉडल देखते हुए काफी सकारात्मक बने हुए हैं सरकारी कंपनी NALCO के इस रूप के कारण निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिलने की आशंका है जिसमें 2024 तक शेयर की कीमत में एक रिटर्न देखने को मिल सकता है और इसकी कीमत लगभग ₹200 के आसपास तक जा सकती है।
NALCO Share price target 2025 in hindi | नालको शेयर प्राइस टारगेट 2025

महामारी के बाद अल्मुनियम की कीमत की डिमांड काफी ज्यादा मात्रा में बढ़ने के कारण इसी कीमत में काफी तेजी देखने को मिली जिसके कारण उसके भाव आने वाले समय में और भी बेहतर हो सकता है मेटल सेक्टर के अंदर आने वाले समय और बेहतर है 2025 तक शेयर की कीमत लगभग 240 से ₹280 के आसपास जा सकती है।
Read more- Rcf share price target 2023,2025, 2030
NALCO Share price target 2030 in hindi | नालको शेयर प्राइस टारगेट 2030

किसी भी शहर में लंबे समय तक शेयर को होल्ड रखना बहुत ही बेहतर माना जाता है राकेश झुनझुनवाला 1.38 का स्टेक होल्डर करते हैं इस कंपनी में आप लंबे समय तक निवेश करना बेहतर मान सकते हैं और 2030 तक शेयर की कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है इसकी कीमत लगभग 2030 तक 900 से 1000 रुपए के आसपास जा सकती है।
Read more- Maruti suzuki share in hindi
Read more- Mphasis share in hindi
Read more- Oil india ltd share in hindi