Federal bank share in hindi| फेडरल बैंक शेयर 

दोस्तों हम बात कर रहे हैं फेडरल बैंक के शेयर की बहुत ही जाना माना बैंक यह भारत का जिसकी स्थापना 23 अप्रैल 1931 को हुई थी यह निजी क्षेत्र का बैंक है जो कि हर तरीके के लोन बैंक इन खाता एफडी इत्यादि जो भी बैंक से आधारित सेवाएं होती है वह प्रदान करता है और इसका अच्छा खासा नाम है बहुत से लोगों ने भारत में फेडरल बैंक के शेयर में निवेश करा हुआ है और यह अच्छा रिटर्न भी दे रहा है जो भी शेयर धारक है उन्होंने अगर लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट किया था तो वह अच्छा खासा रिटर्न भी ले चुके हैं अब इससे जुड़ी बातें आपको बताएंगे जो कि आपके आने वाले इन्वेस्टमेंट में बेहतर रिटर्न के लिए बहुत बेहतर हो सकता है इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

कंपनी का मार्केट वैल्यू बहुत ही बेहतर है जो कि 27157 करोड रुपए है।

Federal bank share price in hindi | फेडरल बैंक शेयर प्राइस

फेडरल बैंक के शेयर की बात करें तो वर्तमान में एक शेयर की कीमत लगभग 129.30 रुपए है और पिछले लगातार समय से यह फायदा रिटर्न दे रहा है नजर देते हैं पिछले 6 महीने की तो पिछले 6 महीने में शेयर में 10% से ज्यादा का रिटर्न दिया है पिछले 1 साल में 31% से ज्यादा रिटर्न दिया है पर पिछले 5 साल में शेयर नहीं 42% से ज्यादा का रिटर्न किया था अगर यह इसी तरीके से बेहतर रिटर्न देता है तो आने वाले समय में निवेशकों को और भी सहायता मिलेगी बेहतर निवेश करने में और रिटर्न लेने में।

क्या फेडरल बैंक शेयर में निवेश करना बेहतर रहेगा?

अगर आप निवेशक हैं और फेडरल बैंक के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो जी हां यह आपके लिए एक बेहतर  इन्वेस्ट हो सकता है क्योंकि पिछले कुछ समय से यह अच्छा खासा रिटर्न अपने निवेशकों को दे रहा है बैंकिंग सेक्टर का यह  शेयर आपको आने वाले समय में और भी ज्यादा रिटर्न दे सकता है कुछ खबरों के मुताबिक शेयर की कीमत ₹190 के आसपास जा सकती है क्योंकि बैंक के शेयरों में अच्छा उछाल आने वाले समय में देखा जा सकता है ।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

एक्सपर्ट का कहना है शेयर बाजार एनालिटिक्स के अनुसार बैंकिंग सेक्टर में एक बेहतर उछाल देखने को मिल सकता है हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा है कि अगर आप निवेश करते हैं तो लंबे टाइम के लिए निवेश करना आपके लिए ज्यादा मुनाफे वाला हो सकता है इसकी कीमत जल्दी 150 से ₹160 के आसपास देखी जा सकती है  मिड समय में यह निवेशक अपने अनुसार निवेश कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न ले सकते हैं ।

Federal bank share price target 2023, 2025,2030

हम बात करेंगे बैंकिंग सेक्टर का यह शेयर फेडरल बैंक आने वाले समय में क्या टारगेट रह सकते हैं और कितना बेहतर रह सकता है इसका शेयर और कितने तक इसकी कीमत जाने की संभावना है इससे जुड़ी सारी बातें हम इस आर्टिकल में करेंगे क्योंकि कुछ समय में फेडरल बैंक के शेयर में एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

Federal bank share price target 2023 in hindi | फेडरल बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2023

फेडरल बैंक के शेयर 2023 तक अच्छे रिटर्न दे सकते हैं एक्सपर्ट  परलाल ओसवाल का कहना है  की 2023 में आप इसको 130k कीमत में खरीद सकते हैं और थोड़े समय में इसकी कीमत ₹160 से ₹175 के आसपास जा सकती है अगर कोई भी विशेषज्ञ ऐसी बात कहता है तो निवेशक हमेशा ऐसे शेयर में निवेश करना पसंद जरूर करता है क्योंकि इनको कई सालों का अनुभव होता है जिसके कारण वह ऐसे ही जानकारी उपलब्ध कराते हैं।

Read more- Mphasis share in hindi

Federal bank share price target 2025 in hindi | फेडरल बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025

फेडरल बैंक का फोकस रिटेल लोन के ऊपर रखा गया है मैनेजमेंट का कहना है कि आने वाले समय में रिटेल लोन पर ज्यादा फोकस रखने के कारण इसकी कीमत में एक अच्छा उछाल आने वाले समय में मिल सकता है साथ ही बैंक गोल्ड लोन को भी बढ़ावा दे रहा है जिसके लिए कीमत में उच्च विचार के साथ निवेशकों के लिए भी निवेश करना एक बेहतर रिटर्न हो सकता है 2025 तक शेयर की कीमत 220 से लेकर ₹250 के आसपास जा सकती है।

Read more- Oil india ltd share in hindi

Federal bank share price target 2030 in hindi | फेडरल बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2030

फेडरल बैंक में आने वाले समय में बहुत कुछ अलग देखने को मिल रहा है ऑनलाइन माध्यम को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके कारण 10000000 कस्टमर केयर की छमता के साथ 10 लाख से ज्यादा एनआरआई कस्टमर भी फेडरल बैंक के साथ जुड़े हैं लगभग 15% तक का रिटर्न विदेश से भी आ रहा है जिसके कारण अच्छी तेजी देखने को मिल सकता है 2030 तक शेयर की कीमत  300 से ₹400 के आसपास जा सकती है।

Read more- Tanla share in hindi

Leave a Comment