Earthquake in delhi – नए साल में दिल्ली में आया भूकंप 

नए साल पर और कई इलाकों पर आया भूकंप | भूकंप की तीव्रता

जहां बहुत से लोग नए साल बनाने की खुशी में जुटे थे वहीं पर कुछ बुरी खबर दिल्ली में के आसपास और दिल्ली में देखने को मिली है , भारत की राजधानी दिल्ली में रात 1:19 के आस-पास भूकंप देखने को मिला है इस भूकंप की तीव्रता 3.8  मापी गई है यह दिल्ली और दिल्ली के आसपास के लोगों के लिए बुरी खबर है।

आज भूकंप कहां-कहां आया है ?

आपको बता दें भारत की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ कई और भी राज्यों में भूकंप के झटके आधी रात को महसूस करेगा दिल्ली एनसीआर यूपी और बिहार में भूकंप के झटके महसूस करे गए हैं मगर राहत की खबर यह है कि कहीं से भी जान माल का खतरा नहीं बताया गया है यह सबसे बेहतर खबर है।

हरियाणा रहा भूकंप का केंद्र

भूकंप विज्ञान केंद्र के तरफ से रिपोर्ट जारी करी गई है जिसके मुताबिक हरियाणा के झज्जर में भूकंप का केंद्र था इसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर अंदर थी इससे पहले भी दिल्ली के आसपास भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 2.5 था मगर उस समय भूकंप का केंद्र नेपाल था।

मणिपुर में आया था 4.1 तीव्रता का भूकंप

इससे पहले मणिपुर के उखरुल जिले में लगभग रात 11:46 pm   बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस करे गए थे जिसकी तीव्रता लगभग 4.1 थी और यह जमीन से काफी ज्यादा गहराई पर था लगभग 130 किलोमीटर जमीन से नीचे।

Leave a Comment