
हम बात कर रहे हैं बीकाजी शेयर के बारे में जो कि हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बर 16 नवंबर 2022 को लिस्ट हुआ है बहुत से निवेशक बीकाजी शेयर पर नजर बनाए हुए हैं क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण है की बीकाजी भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है स्नैक्स बनाने मैं कंपनी की मार्केट कैपिटल -9481 करोड़ रुपए है कंपनी के शेयर में जिन्होंने भी निवेश करा है वह मुनाफे में चल रहे हैं और हर निवेशक को यही चीज सबसे ज्यादा पसंद आती है कि जिस भी शेयर में वह निवेश करें आने वाले समय में उसे बेहतर रिटर्न मिल सके हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे कि इसका आने वाला भविष्य कैसा रहा सकता है यह आपको कितना रिटर्न पहुंचा सकता है निवेशकों के लिए यह कितना बेहतर शेयर हो सकता है उसके लिए हमारे पोस्ट को आप पूरी तरह पढ़ें जिससे कि आपको यह मालूम चल सके कि इसमें निवेश करना कितना बेहतर हो सकता है ।
Bikaji share price | बीकाजी शेयर की कीमत
बीकाजी शेयर की कीमत वर्तमान में ₹382 से ज्यादा है लगभग 20% का रिटर्न यह कुछ समय में पहुंचा चुका है यही कारण है कि निवेशक इसमें लगातार नजर बनाए हुए हैं कि इसमें कितना बेहतर रह सकता है निवेश करना और 2022 नवंबर में बीकाजी शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में आया था जिसके बाद लोग इसे लगातार सर्च कर रहे हैं इसके बारे में जानकारी ले रहे हैं और यह बेहतर भी है किसी भी निवेशक के लिए ।
Bikaji share price ipo
बीकाजी शेयर के आईपीओ जब आए थे तब इसकी कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिला था लगभग 17% तक की उछाल देखने को मिली थी शुरुआती समय में यह इसकी स्थिति इस तरह नहीं थी मगर उसके बाद निवेशकों में बहुत ज्यादा खुशी की लहर देखने को मिली लगभग 11:00 बजे के आसपास कंपनी के आईपीओ में लगभग 9% तक का उछाल देखने को मिला था उस समय कीमत लगभग ₹326 के आसपास थी।
Bikaji share price target 2025 | बीकाजी शेयर की कीमत का लक्ष्य 2025 तक
अगर हम बीकाजी शेयर की कीमत का लक्ष्य के बात करें तो हमें बहुत से बातों का ध्यान रखना होगा और इसकी कीमत को बेहतर नजर से देखना होगा क्योंकि पिछले एक माह की बात करें तो इसमें 9% की गिरावट देखने को मिली है जो कि किसी भी निवेशक के लिए बेहतर नहीं है मगर हमेशा लंबे समय के लिए निवेश करना बेहतर रहता है नवंबर 2022 में यह शेयर लिस्ट हुआ था मुंबई एक्सचेंज पर जिसके बाद वह अभी तक 20% तक का रिटर्न दे चुका है जो कि बहुत ही कम समय में बेहतर रिटर्न है संभावना है कि 2025 तक और भी ज्यादा बेहतर रिटर्न दे सकता है वर्तमान में इसकी कीमत ₹382 के आसपास है आने वाले 2025 तक इसकी कीमत ₹500 के आसपास हो सकती है यह सही समय हो सकता है आपके निवेश के लिए ।
Bikaji share price target 2030 | बीकाजी शेयर की कीमत का लक्ष्य 2030 तक
अगर हम बात करें बीकाजी शेयर का कीमत 2030 तक कितना जा सकता है तो जैसे कि हमने बताया कि इसकी कीमत की संभावना लगातार बढ़ रही है इसमें निवेशक भी लगातार बढ़ रहे हैं और यह बहुत बड़ी स्नेक्स बनाने वाली कंपनी है 2030 तक इसकी कीमत में एक अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है और इसकी कीमत 800 से ₹900 के आसपास जा सकता है इसकी कीमत वर्तमान में ₹382 के आसपास है।
क्या बीकाजी शेयर में निवेश करना बेहतर है ?
अगर आप एक निवेशक है और विकास जी शहर में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर निवेश हो सकता है क्योंकि बीकाजी भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्नैक्स बनाने की कंपनी है जो कि एक बेहतर बात है यह जान लेना आपके लिए जरूरी होता है कि आपके लिए किसी भी शेयर में निवेश करना कितना बेहतर है क्योंकि बहुत से लोग शेयर मार्केट में आते हैं जिनको सही जानकारी ना होने के कारण वह गलत शेयर में निवेश कर देते हैं जिसके कारण उनको नुकसान सहना पड़ता है इसलिए जरूरी है कि आप बेहतर शेयर में निवेश करें।
Bikaji company contact
For online order inquiery- 18001029046