AU Small bank share price target 2023, 2024, 2025, 2030 in hindi

दोस्तों हम बात कर रहे हैं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शेयर के बारे में इस बैंक की स्थापना पहले 1996 में वाहन वित्त बैंक के रूप में उभर कर आया था मगर  इसमें परिवर्तन आया और यह 19 अप्रैल 2017 में लघु बैंक में परिवर्तित हो गया पिछले कुछ समय से इसकी कीमतों में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल रहा है जिसके कारण बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि इसमें निवेश करना कितना बेहतर है आने वाले समय के लिए क्योंकि कोई भी निवेशक तभी निवेश करता है जब उसको लगता है कि आने वाले समय में जो भी शेर में वह निवेश कर रहा है उसको बेहतर रिटर्न मिल सके तो हम इसी से जुड़ी जानकारी के बारे में बात करेंगे कि आने वाले समय में क्या टारगेट दे सकता है क्या कीमत की जा सकती है और कितना मुनाफा तक यह पहुंचा सकता है।

 वर्तमान में एयू फाइनेंस बैंक का मार्केट कैपिटल 38417 cr  है

Share price of aubank | Aubank share price in hindi

पिछले 1 साल में एयू स्मॉल बैंक फाइनेंस में थोड़ी नमी देखने को मिली है जिसमें आपको लगभग 2% तक की गिरावट देखने को मिली थी मगर यह बेहतर तरीके से रिकवर हो रहा है अगर कुछ लंबे समय तक की बात करी जाए तो पिछले 5 साल में शेयर ने 106% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचाया है जो की बहुत ही अच्छी बात है इसलिए कहा जाता है कि अगर आप किसी भी शेयर में निवेश करें तो लंबे समय तक के लिए निवेश करना ज्यादा बेहतर रहता है वर्तमान में शेयर की कीमत 676.30  रुपए है।

Au bank share price target 2023 in hindi

पिछले कुछ समय में गिरावट देखने को मिली है एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में मगर ब्रोकरेज हाउसेस को एक मौका मान रहे हैं एक बेहतर निवेश के लिए कि शेयर डिस्काउंट कीमत पर उपलब्ध हो रही है क्योंकि आने वाले समय में बेहतर रिटर्न देने के लिए तैयार है ऐसे चुनौतियों वाले समय में भी यह बिल्कुल मजबूती से काम कर रहा है संभावना है कि 2023 के आखिरी तक शेयर की कीमत ₹720 के आसपास तक जाने की संभावना है।

Au bank share price target 2025 in hindi

कुछ समय बाद इसमें एक अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है क्योंकि ब्रोकरेज हाउस से मोतीलाल ओसवाल एक जाना माना नाम है जिसने सलाह दी है कि आपको एयू बैंक शेयर में निवेश करना चाहिए क्योंकि यह आपको 30% से ज्यादा तक का रिटर्न दे सकता है इसकी कीमत 2025 में लगभग 1100 से ज्यादा जा सकती है।

Au bank share price target 2030 in hindi

ब्रोकरेज का कहना है माइक्रो इंडिकेटर मजबूत आ रहे हैं pmi के मोर्चे पर  डाटा बेहतर है बैंक के पास अच्छा  खासा रिजर्व भी है तो निवेशकों को ज्यादा परेशानी नहीं आने वाली और भी निवेश करने का आप मन बना सकते हैं क्योंकि आने वाले समय में यह बेहतर रिटर्न दे सकता है संभावना है कि 2030 तक शेयर की कीमत 1500  को पार कर सकती है।

इसे भी पढ़ें – Yes bank share

इसे भी पढ़ें – Axis bank share

इसे भी पढ़ें – Sbi share

इसे भी पढ़ें – Uma exports share

Leave a Comment