
हम बात कर रहे हैं अंबुजा सीमेंट शेयर के बारे में भारत में बहुत ही प्रसिद्ध अंबुजा सीमेंट और यह अपने क्षेत्र में बहुत ही बेहतर कार्य कर रहा है बहुत से लोग इसके शेयर में जानना चाहते हैं क्योंकि बहुत से लोगों ने इसमें निवेश करा हुआ है और ना ही निवेशक भी इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं यह भारत का एक प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी है इसे पहले गुजरात सीमेंट के नाम से जाना जाता था उसके बाद इसका नाम अंबुजा सीमेंट रख दिया गया इसकी स्थापना 1983 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है अंबुजा सीमेंट का मार्केट कैपिटल- 66986 cr है, जानेंगे इसी से जुड़ी कुछ खबरों के बारे में कि यह आपके आने वाले समय में कितना बेहतर रिटर्न दे सकता है और इसका टारगेट कितना रह सकता है इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरी तरीके से पढ़ें जिससे आपको यह अंदाजा हो सके कि आने वाले समय में इसमें निवेश करना कितना बेहतर हो सकता है।
अंबुजा सीमेंट | Ambuja cement share price in hindi | अंबुजा सीमेंट शेयर प्राइस
अगर हम बात करें अंबुजा सीमेंट शेयर कीमत के बारे में तो वर्तमान में शेयर की कीमत लगभग 344.50 rs है इसने पिछले कुछ समय में बहुत ही बेहतर रिटर्न अपने निवेश को तक पहुंचाया है पिछले 1 साल में देखा जाए तो 11% से ज्यादा का रिटर्न अंबुजा सीमेंट पहुंचा चुका है और पिछले 5 सालों में बात करी जाए तो 5 सालों में लगभग 46% तक का रिटर्न शेयर पहुंचा चुका है, अंबुजा सीमेंट शेयर में कुछ समय से गिरावट देखने को मिल रही है पिछले 6 महीने से यह सही समय हो सकता है आपके निवेश के लिए आने वाले समय में आपको बेहतर रिटर्न पहुंचा सकता है।
Ambuja cement share 52 week high low | 52 हफ्तों में अधिकतम और नवीनतम कीमत
52 हफ्तों में शेयर सबसे ज्यादा कीमत- 598
52 हफ्तों में सबसे कम -274
Ambuja cement share price last 5 years | पिछले 5 सालों में अंबुजा सीमेंट शेयर की कीमत
अगर बात करी जाए अंबुजा सीमेंट शेयर कि पिछले 5 सालों में क्या कीमत रही है और इसने कितना रिटर्न पहुंचाया है तो सबसे पहले हम आपको यह बता दे पिछले 5 सालों में लगभग शेयर नहीं 46% तक का रिटर्न पहुंचाया है पिछले 5 साल पहले इसकी कीमत 1 शेयर की 194 रुपए के आसपास थी, मगर इसमें बेहतरीन रिटर्न दिया है।
Ambuja cement share price target 2025 in hindi | अंबुजा सीमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025
अगर बात करी जाए Ambuja सीमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक कितना रह सकता है तो हम आपको बता दें कि इसके कुछ पिछले परफॉर्मेस को देखना जरूरी है क्योंकि यह सीमेंट उत्पादक क्षेत्र की कंपनी है जो कि अपने क्षेत्र में काफी नामचीन कंपनी है जिसके कारण लोग इसमें निवेश करने से नहीं पीछे हटते हैं और नए निवेशक भी इसमें एक बड़ा निवेश का मन बना रहे हैं पिछले 5 सालों में लगभग 46 प्रतिशत तक का रिटर्न पहुंचाया है शुरुआती समय में सन 2000 में लगभग शेयर की कीमत लगभग ₹28 के आसपास थी जब से लेकर अभी तक 1800% तक का रिटर्न पहुंचा चुका है अगर यह इसी तरीके से एक बेहतर रिटर्न पहुंचाता है तो 2025 तक शेयर की कीमत लगभग ₹500 के आसपास जा सकती है।
Ambuja cement share price target 2030 in hindi | अंबुजा सीमेंट शेयर प्राइस टारगेट 2030
अगर हम बात करें 2030 तक शेयर की कीमत कितनी जा सकती है तो इसके पिछले परसों में समय कुछ नमी भी देखने को मिली गई है जैसे कि पिछले 6 माह में 13% की गिरावट शेयर में आई है मगर बेहतर यह है कि पिछले 1 साल में 11% तक का रिटर्न भी पहुंचा चुका है संभावना है 2025 तक इसकी कीमत ₹500 जा सकती है और आने वाले उसके 5 साल बाद तक इसकी कीमत लगभग ₹800 या ₹900 के आसपास जा सकती है अगर अंबुजा सीमेंट के शेयर में एक बेहतर उछाल आता है तो आने वाले समय में इसकी कीमत उसे ज्यादा जा सकती है।