
हम बात कर रहे हैं केएसबी पंप्स लिमिटेड शेयर के बारे में यह एक औद्योगिक उपकरण क्षेत्र की कंपनी है जो कि अपने क्षेत्र में बहुत ही जबरदस्त तरीके से काम कर रही है निवेशकों को ऐसे ही शेयर की जरूरत होती है जिसमें वह निवेश करके आने वाले समय में एक बेहतरीन रिटर्न ले सके अब ऐसे ही कुछ शेर की जानकारी आपको उपलब्ध कराते हैं ताकि आप लोग आने वाले समय में अच्छा रिटर्न ले सकें वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैपिटल वैल्यू -6559 cr है कंपनी की स्थापना 1960 में हुई थी इसी से जुड़ी कुछ खबरों के बारे में हम बात करेंगे उसके लिए आप हमारे आर्टिकल को पूरी तरीके से पढ़ें।
Ksb ltd share price | केएसबी लिमिटेड शेयर प्राइस
अगर हम बात करें केएसबी लिमिटेड शेयर के बारे में तो इसकी वर्तमान कीमत एक शेयर की लगभग 1924 रुपए है इसने पिछले कुछ समय में जबरदस्त रिटर्न पहुंचाएं हैं और आने वाले समय में भी अच्छा रिटर्न पहुंचा सकता है पिछले 1 साल में लगभग 74% तक का रिटर्न पहुंचाया है 1 साल पहले एक शेयर की कीमत लगभग 1104 रुपए के आसपास थी उसकी कीमत में लगातार एक अच्छा उछाल देखने को मिल रहा है।
पिछले 1 साल 74% बढ़ गया है शेयर की कीमत आगे भी करा सकता है फायदा
अगर हम केएसबी शेयर के बारे में बात करें तो इसने पिछले कुछ समय में जबरदस्त रिटर्न पहुंचाया है पिछले 1 साल में 74% तक किसके कीमत में उछाल देखने को मिला है और पिछले 5 सालों में 140% से ज्यादा का रिटर्न यह शेयर पहुंचा चुका है निवेशक इसमें ताक बनाकर बैठे हैं कि आने वाले समय में यह आपको जबरदस्त मुनाफा पहुंचा सकता है इसमें अपने शेयर में मजबूती बनाई हुई है जिसके कारण निवेशक इसमें निवेश बड़े तादात में कर सकते हैं अगर आप इस में निवेश करते हैं तो आने वाले समय में ही आपको और भी ज्यादा रिटर्न पहुंचा सकता है।
Ksb ltd share price target 2025 in hindi | केएसबी लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2025
अगर हम बात करें केएसबी लिमिटेड शेयर के प्राइस टारगेट के बारे में तो पिछले कुछ समय में इसने जबरदस्त रिटर्न पहुंचाया है जैसे कि पिछले 1 साल में 74% तक का रिटर्न पहुंचा चुका है और पिछले 5 सालों में 140% तक का रिटर्न पहुंचा चुका है अगर यह इसी तरीके से बेहतर रिटर्न देता है तो आने वाले 2025 तक शेयर की कीमत बढ़कर लगभग ₹2000 के आसपास जा सकता है अगर इसकी कीमत में और भी बेहतर उछाल आता है तो इसकी कीमत और भी ज्यादा जा सकती है।
Ksb ltd share price target 2030 in hindi | केएसबी लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2030
अगर हम बात करें केएसबी लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2030 तक कितना जा सकता है तो इसके पिछले परफॉर्मेंस बहुत ही बेहतरीन रहे हैं जिसके कारण इसकी कीमत में एक अच्छा उछाल देखने को लगातार मिल रहा है संभावना है 2025 तक शेयर की कीमत ₹2000 तक जा सकती है और इसके अगले पांच साल बाद यानी कि 2030 तक शेयर की कीमत ₹2500 रुपए से ज्यादा जा सकती है आपको कोई भी निश्चित तौर पर यह नहीं बता सकता कि इसकी कीमत वाकई में कितनी होगी मगर यह जिस तरीके से परफॉर्मेंस कर रहा है आने वाले समय में बेहतर रिटर्न दे सकता है।
How to buy ksb ltd share | केएसबी लिमिटेड (Ksb) शेयर कैसे खरीदें
अगर आप केएसबी लिमिटेड शेयर खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना जरूरी है तभी आप शेयर खरीद सकते हैं आपके पास बहुत से विकल्प हो सकते हैं जहां पर आप इसे खरीद सकते हैं आपके पास एक विकल्प grow एप्लीकेशन है जहां से आप इसमें निवेश कर सकते हैं यहां पर आपको अपने डॉक्यूमेंट केवाईसी कराने जरूरी होते हैं उसके बाद आप इसमें ट्रेड वह निवेश कर सकते हैं।