26% का रिटर्न हो जा चुका है अबन शेयर पिछले 5 दिनों में निवेशक हमेशा ऐसे शेयर में निवेश करना पसंद करता है जहां पर उसको एक अच्छा और बेहतर रिटर्न मिले जिससे वह अच्छा मुनाफा कमा सके इसी कारण निवेशक बढ़ रहे हैं हर साल निवेशकों की संख्या बढ़ रही है और वह लोग निवेश की ओर आ रहे हैं बहुत से लोगों का करियर के तौर पर शेयर मार्केट की तरफ देखा जाता है लोग ट्रेड करते हैं निवेश करते हैं और एक अच्छा मुनाफा कमाते हैं इसीलिए अबन शेयर मैं लोग इंटरेस्ट दिखा रहे हैं और यह भी ट्रेंडिंग का विषय बना हुआ है।
Abans share in hindi | अबन शेयर की कीमत व जानकारी

अबन शेयर एक ऐसा निवेश बना हुआ है जो कि बहुत से लोग इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं अगर इसकी कीमत की बात करें अभी इसकी कीमत लगभग ₹230 के आसपास हैपिछले 5 दिनों में यह 26% से ज्यादा का मुनाफा पहुंचा चुका है अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सही समय हो सकता है।
Abans holdings ipo | अबन शेयर आईपीओ
12 दिसंबर 2022 को यह खुला था, 15 दिसंबर को आईपीओ आया था, कंपनी ने प्राइस बैंड 256 से ₹270 तय किया था, आपको बता दें अबांस होल्डिंग के आईपीओ का साइज 345 60 करोड़ रुपए थानिवेशक इसमें लगातार नजर बनाए हुए थे और यह आईपीओ अभी बहुत चर्चा में बना हुआ है आने वाले समय में यह शेयर अच्छी कीमत तक जा सकते हैं ऐसा निवेशकों का मानना है ।
क्या अबन शेयर में निवेश करना बेहतर है ?
अगर हम बात करें अबन शेयर में निवेश करने के लिए तो जी हां यह आपके लिए एक बेहतर निवेश हो सकता है क्योंकि कुछ समय में इसमें 26% से ज्यादा का रिटर्न पहुंचा चुका है निवेशक लगातार इस से जुड़ रहे हैं इसके आईपीओबी के साइज भी काफी बड़े थे इसलिए निवेशक और भी ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और इसमें निवेश कर रहे हैं यह आपके लिए एक बेहतर निवेश हो सकता है।